Powerful 2 Line Attitude Shayari in Hindi to Inspire Your Life

यहाँ आपके पास Powerful 2 Line Attitude Shayari in Hindi है। Attitude Shayari in Hindi आपको एक अलग तरह की प्रेरणा देने के लिए है। यह Attitude Shayari 2 Line Hindi आपके जीवन को प्रेरित करने के लिए मदद करता है। यहाँ आपको ऐसे शब्दों का सम्मिलित होना है जो आपको शक्ति और उत्साह देंगे।

Attitude Shayari 2 Line Hindi

 

यह मत सोचना कि भूल गया होगा नाम, 
चेहरा और औकात याद है.

जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिये
जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो…

तू आज भी यही सोचती होगी की मै अकेला हूँ,
शायद तुम्हें मालुम नही की राजा कभी अकेला नही होता !!

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता, 
हम वहां भी कदम रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता.

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते

इज़्जत दो इज्जत लो
नवाब होगे तुम अपने घर में

 Attitude Shayari 2 Line Hindi

2 Line Shayari in Hindi Attitude

 

फरक नही पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूं ये मेरी मां कहती है।

मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है

हम अपनी बराबरी किसी से नही करते,
जैसे भी हैं लाजवाब हैं।

सही को सही और गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखता हूं
इसलिये आजकल रिश्ते कम रखता हूं…

तराशिये ख़ुद को इस जहाँ में कुछ इस कदर
कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस।

मोहब्बत हो या नफरत
हम पूरा दिल लगाकर करते हैं।

 2 Line Shayari in Hindi Attitude

Hindi Shayari 2 Line Attitude

 

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

रूठे हुओ को मनाना
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही

ना जरुरत रखो सितारों की, ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की !!

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम…!!

मेरे मौन का मान कीजिए महोदय,
क्योंकि मेरे शब्द उम्रों का संकोच नही करते।

ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे

 Hindi Shayari 2 Line Attitude

2 Line Attitude Shayari in Hindi

 

रखा करो नजदीकियॉ जिन्दगी का कुछ भरोसा नही,
फिर मत कहना की चले भी गऐ और बताया भी नहीं !!

बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है, 
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते हैं।

तेरा सिर्फ दिमाग खराब है काका
मैं बंदा ही खराब हूं।

फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से

लड़की ने कहा मुझे ऐसे ना देख मेरे भाई ने देख लिया तो तेरी आँखे नही रहेगी
मैने कहा धीरे बोल पगली मेरे भाई ने सुन लिया तो तेरा भाई नही रहेगा

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।

 2 Line Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari 2 Line in Hindi

 

वो मेरी न हुई तो ईसमेँ हैरत की कोई बात नहीँ,
क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही.

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर, 
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।

तुम दिमाग की बात करते हो
यहाँ दिल से भी सर फिरा हूं मैं।

जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं देते थे
जब से संभाला है खुद को लोग पैर-पैर पर गिराने की कोशिश करते हैं

कौन कहता है हमशकल नहीं होते,
देख ज़रा मेरा दिल तेरे दिल से कितना मिलता है !!

बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं, 
इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं।

 Attitude Shayari 2 Line in Hindi

Shayari in Hindi Attitude 2 Line

 

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं!

उतना ही बोलो जुबान से
जितना फिर सुन सको कान से।

जिन्हे हम जहर लगते हैं
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं

हमारी खामोशी पर मत जाओ…. 
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।

हम भी नवाब हैं लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते हैं।

इतनी औकात नही है तेरी,
जो बराबरी कर सके तू मेरी।।

 Shayari in Hindi Attitude 2 Line

Attitude Hindi Shayari 2 Line

 

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे ।

जमाना कुछ यूं मेरे अंदाज से जल गया, 
मैं अपने किरदार से जरा आगे निकल गया।

रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो
हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है

चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बन्दा खुबसूरत भी लगता है और मासूम भी !!

इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा, हमारे तेवर गरम है।

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके।

 Attitude Hindi Shayari 2 Line

Attitude 2 Lines Shayari in Hindi

 

खुद से जीतने की जिद है मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूं दुनिया की मेरे अंदर एक जमाना है..

करीब रहने से नाम बदनाम है, 
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है।

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते

हमारा अपना भी एक रूतवा है जनाब, 
आप कोई भी हो हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता।

मुझे समझने के लिए आपका
समझदार होना जरूरी है।

आप होशियार है अच्छी बात है
पर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं

 Attitude 2 Lines Shayari in Hindi

Shayari 2 Line Hindi Attitude

 

खामोश रहने वाला हर इंसान
डरपोक नही होता !

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

धोखा देने वाले शायद भूल ही गए
कि मौका हमारा भी आएगा।

मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.

 Shayari 2 Line Hindi Attitude

2 Line Shayari Hindi Attitude

 

बात बात पर बिगड़ा मत करो, 
जब हम बिगड़े ना तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है
जिनके खुद के खाते ख़राब हैवो मेरा हिसाब लिए फिरते है

तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे।

पानी अगर शांत हो तो
गहराई से मजाक नही किया करते।

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, 
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

 2 Line Shayari Hindi Attitude